लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2720
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. रामानन्द के गुरु कौन थे ?
(a) रामानुज
(b) शंकराचार्य
(c) चैतन्य
(d) शंकरदेव

2. निम्नलिखित में से किसने कामहृप में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किया था ?
(a) चैतन्य
(b) पुरन्दर दास
(c) रामानुज
(d) शंकरदेव

3.किस मध्यकालीन सन्त के उपदेश 'अभंग' में संकलित हैं ? 
(a) दादू
(b) कबीर
(c) नामदेव
(d) तुकाराम

4. भारत में चिश्ती सिलसिले को प्रारम्भ करने वाले थे-
(a) मुईनुद्दीन
(b) शेख सलीम
(c) बदरुद्दीन
(d) सदरुद्दीन

5. बीजक' किसके द्वारा लिखा गया ?
(a) सूरदास
(b) कबीर
(c) तुकाराम
(d) रामानन्द

6. कबीर की समाधि कहाँ है ?
(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) मगहर
(d) बस्ती

7. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) नामदेव - महाराष्ट्र
(b) चैतन्य — बंगाल
(c) नरसिंह मेहता - गुजरात
(d) वल्लभाचार्य - राजस्थान

8. निम्नलिखित में से किसका निधन वाराणसी में हुआ था ?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुजाचार्य
(c) वल्लभाचार्य
(d) यामुनाचार्य

9. कौन भारतीय सूफी सकन्त 'मुजाहिद' कहलाता था ?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) बहाउद्दीन जकारिया
(d) शेख अहमद सरहिन्दी
(c) शाह वली उल्लाह

10. 'इल्मे इलाही मुहम्मदी' नामक रहस्यवादी सिद्धान्त का प्रतिपादन किस सूफी सन्त ने किया था ?
(a) ख्वाजा मीरमर्द
(b) शेख मूसा
(c) शेख याहया मनियारी
(d) मुल्लाशाह बदख्शी

11. राधा एवं कृष्ण की भक्ति को लोकप्रिय बनाने वाले वैष्णव सन्त थे -
(a) चैतन्य
(b) कुलशेखर
(c) रामानुजाचार्य
(d) यामुनाचार्य

12. किंस सूफी सन्त को हर मन्दिर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है ?
(a) शेख अहमदी सरहिन्दी
(b) शेख मुहम्मद गौस ग्वालियरी
(c) मियाँ मीर
(d) मुल्लाशाह बख्शी

13. निम्नलिखित में से किसी ने कभी संन्यास ग्रहण नहीं किया था ?
(a) निम्बार्क
(b) रामानुज
(c) शंकराचार्य
(d) वल्लभाचार्य

14. सफनीन उल औलिया का लेखक कौन था ?
(a) दारा शिकोह
(b) मियाँ मीर
(c) मुल्लाशाह
(d) शेख सलीम चिश्ती

15. निम्नलिखित में कौन द्वैत मत के समर्थक थे ?
(a) ज्ञानेश्वर
(b) मध्व
(c) मण्डन
(d) रामानुज

16. पुष्टिमार्ग के संस्थापक कौन थे ?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) वल्लभाचार्य
(c) माधवाचार्य
(d) यामुनाचार्य

17. कलन्दरिया सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
(a) कलन्दर
(b) शेख बहीउद्दीन शाह
(c) अब्दुल अजीज मक्की
(d) शाह अब्दुल्लाह

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूफी सन्त सुहरावर्दी सिलसिले से सम्बन्धित था ?
(a) मीर सैय्यद अली हमदानी
(b) शेख बहाउद्दीन जकरिया
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख नासिरुद्दीन चिराग

19. निम्नलिखित में से फारसी भाषा की कौन-सी साहित्यिक कृति साहित्य की श्रेणी में नहीं आती?
(a) फबायद-उल- फुवाद
(b) सियर - उल - औलिया
(c) मुन्तखब - उल - लुबाब
(d) अखबार-उल-अख्यार

20. निम्नलिखित में से कौन महानुभाव सम्प्रदाय का संस्थापक था ?
(a) एकनाथ
(b) चक्रधर
(c) ज्ञानेश्वर
(d) तुकाराम

21. निम्नलिखित में से किस एक का श्रेय समुचित ह्वप से निम्बार्काचार्य को दिया जाता है ?
(a) द्वैताद्वैत
(b) द्वैत
(c) शुद्धद्वैत वेदान्त
(d) विशिष्टाद्वैत

22. कौन-सी पुस्तक ग्यारहवीं शताब्दी के शुह्न में लाहौर में रची गई थी ?
(a) अवारिफ -उल-मारिफ
(b) कश्फुल महजूब
(c) रिसाला-ए-कुशैरया
(d) किताब उल लुमा

23. निम्नलिखित में से किस एक चोल शासक ने रामानुज को उत्पीड़ित किया था तथा उन्हें अपने राज्य से बाहर निकाल दिया था ?
(a) कुलोतुंग I
(b) कुलोतुंग II
(c) अधिकराजेन्द्र
(d) राजराज I

24. निम्नलिखित सूफियों में से किसने भारत को 'पृथ्वी का स्वर्ग' कहा है ?
(a) बाबा फरीद
(b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) अमीर खुर्द
(d) अमीर खुसरो

25. किस सूफी सम्प्रदाय ने योग क्रिया को अपनाया था ?
(a) कादरी
(b) सत्तारी
(c) चिश्तिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. मुरीद कौन था ?
(a) एक सूफी सन्त
(b) एक सूफी शिक्षक
(c) एक सूफी शिया
(d) एक सूफी गायक

27. 'भक्ति आन्दोलन' का प्रादुर्भाव हुआ—
(a) उत्तर भारत से
(b) दक्षिण भारत से
(c) पूर्वी भारत से
(d) पश्चिमी भारत से

28. गुरुनानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) अमत सर
(b) नाभा
(c) ननकान
(d) नादेर

29. कबीर किसके शिष्य थे ?
(a) रामानुज
(b) माधव
(c) रामानन्द
(d) रैदास

30. चैतन्य महाप्रभु का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) कश्मीर
(b) बंगाल
(c) कलकत्ता
(d) पटियाला

31. मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1141 ई.
(b) 1142 ई.
(c) 1143 ई.
(d) 1144 ई. 

32. तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(a) आगरा
(b) ग्वालियर
(c) झाँसी
(d) जयपुर

33. मीराबाई समकालीन थी :
(a) तुलसीदास
(b) चैतन्य महाप्रभु
(c) गुरुनानक
(d) रामकृष्ण परमहंस

34. 'राग गोविन्द' किसकी रचना है ?
(a) नानक
(b) मीराबाई
(c) रामदास
(d) रामानुजाचार्य

35. निम्नलिखित में से कौन वारकारी सम्प्रदाय का संत था ?
(a) निम्बार्क
(b) चक्रधर
(c) नामदेव
(d) रामदास

36. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

37. 'बारहमासा' की रचना किसने की थी ?
(a) अमीर खुसरो
(b) सूरदास
(c) रसखान
(d) मलिक मोहम्मद जायसी

38. शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है :
(a) आगरा में
(b) अजमेर में
(c) दिल्ली में
(d) फतेहपुर सीकरी में

39. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे 1:
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) फतेहपुर सीकरी में
(d) लाहौर में

40. भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया था
(a) आलवार सन्तों ने
(b) सूफी सन्तों ने
(c) सूरदास ने
(d) तुलसीदास ने

41. भारत में चिश्तिया सूफीमत को स्थापित किया :
(a) ख्वाजा बदरुद्दीन
(b) ख्वाजा मुइनुद्दीन
(c) शेख अहमद सरहिन्दी
(d) शेख बहाउद्दीन जकारिया

42. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे :
(a) शेख अलाउद्दीन साविर
(b) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) बाबा फरीदउद्दीन
(d) शेख अहमद सरहिन्दी

43. चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से सम्बद्ध थे ?
(a) वैष्णव
(b) शैव
(c) बौद्ध
(d) सूफी

44. कृष्णजीवन परक "प्रेम वाटिका" काव्य की रचना की थी
(a) बिहारी ने
(b) सूरदास ने
(c) रसखान ने
(d) कबीरदास ने

45. तुलसीदास किसके समकालीन थे ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) बहादुरशाह जफर

46. ताराबाई कौन थी ?
(a) शिवाजी की पत्नी
(b) राजाराम की पत्नी
(c) शम्भाजी की पत्नी
(d) शाहू की पत्नी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय -1 तुर्क
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 खिलजी
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 तुगलक वंश
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 लोदी वंश
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 औरंगजेब
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book